Date:
|
24/09/2020
|
News Head:
|
सुक्ष्म उधमिता विकास प्रशिक्षण
|
Description:
|
एहसास फाउंडेशन एवं नाबार्ड द्वारा बरहरवा ब्लॉक के लब्दा पंचायत में चलाए जा रहे 15 दिवसीय सुक्ष्म उधमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम
|
|
Date:
|
08/10/2020
|
News Head:
|
प्रशिक्षण कार्यक्रम
|
Description:
|
एहसास फाउंडेशन साहिबगंज |
आज दिनांक 08/10/2020 को एहसास फाउंडेशन एवं नाबार्ड के द्वारा चलाए जा रहे बरहरवा ब्लॉक में कस्टम ज्वेलरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया
एहसास फाउंडेशन एवं नाबार्ड द्वारा बरहरवा ब्लॉक के लब्दा पंचायत में चलाए जा रहे सुक्ष्म उधमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम MEDP के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कस्टम जेवेलरी चूड़ी ,लाहा मेकिंग का प्रशिक्षण दिनांक 24/09/2020 से चल रहा था इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दिनांक 08/10/2020 को समापन किया गया
|
|
Date:
|
02/10/2020
|
News Head:
|
नाबार्ड एवं एहसास फाउंडेसन द्वारा पेपर बैग निर्माण प्रशिक्षण
|
Description:
|
नाबार्ड द्वारा एमईडीपी परियोजना के तहत एक 13 दिवसीय पेपर बैग निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया जिसका संचालन एहसास फाउंडेसन, साहिबगंज द्वारा बांझी के बीरबल कंदर में किया जा रहा है। एहसास फाउंडेसन के सचिव क़ैसर अली द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ति हुई।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, SHG की महिलाएं, जल सहिया, एएनएम, किसान, एहसास फाउंडेसन के मो0 अख्तर, मो0 अनवर एवं प्रशिक्षक सम्मिलित हुए।
|
|
Date:
|
02/10/2020
|
News Head:
|
स्वच्छता अभियान का शुभारंम्भ किया गया
|
Description:
|
द्वारा बोरिओ प्रखण्ड, बांझी पंचायत के बीरबल कन्दर में स्वच्छता अभियान का शुभारंम्भ किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष नेयाज इशरत, डीडीएम नाबार्ड, साहिबगंज ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म दिवस को भारत सरकार ने स्वच्छता दिवस के रूप में बनाने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में नाबार्ड ने आज से पूरे भारतवर्ष के 1 लाख गाँव में स्वच्छता अभियान का शुभारंम्भ किया जा रहा है जिसका मूल उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के बारे जागरूक करना एवं इससे संबन्धित संरचना के रख रखाव के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित कराना है। कार्यक्रम 02 अक्तूबर 2020 से 26 जनवरी 2021 तक झारखण्ड राज्य के 100 गाँव में चलाया जाएगा।
|
|
Date:
|
08/10/2020
|
News Head:
|
महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना
|
Description:
|
चूड़ी ,लाहा मेकिंग का प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वहां की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ साथ नए रोज़गार के अवसर प्रदान कराना था.प्रशिक्षण समापन के अंतर्गत एहसास फाउंडेशन एवं नाबार्ड के तरफ से महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी निर्गत किया गया .समापन समारोह कार्यक्रम में नाबार्ड के साहिबगंज एवं पाकुड़ जिला विकास प्रबंधक इसरत नियाज़ ,एहसास फाउंडेशन के अध्यक्ष मो कैशर अली उपस्तिथ थे
|
|
Date:
|
29/10/2020
|
News Head:
|
BAMBOO CRAFT TRAINING
|
Description:
|
दिनांक 29/10/2020 को नाबार्ड एवं एहसास फाउंडेशन के सौजन्य से 13 दिवसीय बांस बम्बू से निर्माण होने वाले वस्तु के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्द्घाटन ,बोरिओ ब्लॉक के बांझी संथाली के पंचायत भवन में किया गया .इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वैसी महिलाऐं जो आज तक सिर्फ साल में एक बार होने वाली खेती पे निर्भर रहती हैं और बाकी पूरा साल इनके जीवन यापन का कोई दूसरा स्रोत नहीं हैं . यहाँ की महिलाओं का भविष्य बेहतर बनाने के लिए .इस तरह की महिलाऐं जो की स्वयं सहायता समूह की भी सदस्य है ,इस तरह की महिलाओं का एहसास फाउंडेशन ने चयन किया और नाबार्ड के सौजन्य से इनके जीविकोपार्जन का जरिया बेहतर बनाने हेतु बांस बम्बू से बनने वाले सामानो (जैसे टोकरी ,डलिया,सूप अलमीराः मचिया ) इत्यादि का प्रशिक्षण करवाने हेतु इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया .इस प्रशिक्षण के बाद महिलाऐं स्वतः ही एक नए रोज़गार से सीधे तौर पे जुड़ सकेंगी और अपने परिवार के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर पाएंगी | इस प्रशिक्षण के शुभारम्भ में एहसास फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष मो कैशर अली,कोषाध्यक्ष मो अनवर अंसारी ,सचिव मो अख्तर आलम ,सदस्य मोसर्रत जहाँ ,बांझी संथाली के मुखिया श्री स्टीफेन मुर्मू ,वार्ड सदस्य दिलीप हांसदा ,स्वयं सहायता समूह की CRP फूलो टुडू,नेहा मरांडी ,मरियम एवं प्रशिक्षक लखि राम टुडू उपस्थित थे
|
|
Date:
|
10/11/2020
|
News Head:
|
COMPLETE THE BAMBOO CRAFT TRAINING
|
Description:
|
दिनांक 10/11/2020 को नाबार्ड के सौजन्य से एहसास फाउंडेशन द्वारा 13 दिवसीय बांस बम्बू से निर्माण होने वाले वस्तु के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बोरिओ प्रखंड के बांझी पंचायत भवन में किया गया .
तेरह् दीनो तक चले इस प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को टोकरी ,सूप ,डलिया ,गुलदस्ता इत्यादि बनाना सिखाया गया | इस प्रशिक्षण के बाद यहाँ की महिलाओं को एक नया रोज़गार का जरिया मिल गया |अब ये महिलाऐं खुद से टोकरी ,सूप ,डलिया ,गुलदस्ता बना कर अपने नज़दीकी बाजार में बेच सकती है | एहसास फाउंडेशन के अध्यक्ष मो कैशर अली ने बताया की की अभी छठ पर्व के पावन अवसर पर बांस के सूप की मांग बाजार में बहुत ज्यादा हैं और बहुत सारे वयवसायी जो इस वयवसाय से जुड़े है उन्हें हमेशा से बाजार में मांग के हिसाब से तैयार माल नहीं मिलता .| मगर चुकी अब ये महिलाऐं भी टोकरी ,सूप बनाने लगेंगी तो काफी हद तक बाजार में मांग की कमी को पूरा किया जा सकता है | ख़ासकर छठ पर्व के इस अवसर पर ये प्रशिक्षण इन महिलाओं के लिए एक बेहतर जीविकोपार्जन का स्रोत साबित होगा । बांस से बने सामानो का बाजार हमेशा बना रहता है और इस तरह के प्रोडक्ट को बेचने में कोई मुश्किल भी नहीं आती ,समूह की सारी महिलाऐं इस नए वयवसाय को लेकर काफी उत्साहित हैं |
इस कार्यक्रम के समापन समारोह में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक,नाबार्ड के साहिबगंज एवं पाकुर जिला विकास प्रबंधक मो नियाज़ इसरत, जिला अग्रणी बैंक प्रबधक साहिबगंज , एहसास फाउंडेशन के अध्यक्ष मो कैशर अली,सचिव मो अख्तर आलम कोषाध्यक्ष मो अनवर अंसारी एवं संस्था के सदस्य फूलो टुडू , मोसर्रत जहाँ ,नेहा मरांडी ,मरियम हेंब्रम , प्रशिक्षक लखि राम टुडू के साथ साथ बांझी संथाली के मुखिया स्टीफन मुर्मू, उपमुखिया जे बास्की ,सोना संथाल समाज सिमिति कदमा के सुना हांसदा उपस्थित थे
|
|
Date:
|
18/5/2022
|
News Head:
|
FREE MOBILE TRAINING IN SAHBGANJ
|
Description:
|
नाबार्ड के तरफ से एहसास फाउंडेशन द्वारा साहिबगंज में मोबाइल REPAIRING का कोर्स करवाया जायेगा
जिन लड़को लड़कियों को ये TRAINING लेना है कृपया ग्रुप के माध्यम से या सीधे फ़ोन करके जल्द संपर्क कर लें |
एक माह का प्रशिक्षण जिसमे मोबाइल रिपेयरिंग पूरी तरह से सिखाया जाएगा .सफल हुए लड़कों /लड़कियों को जॉब या खुद के रोज़गार से जोड़ने के लिए संस्था मदद भी करेगी CONTACT -8210307829 या अपने एरिया के कोर्डिनेटर से संपर्क करें| इस प्रशिक्षण में कंप्यूटर भी सिखाने का प्रावधान है एवं हर छात्र को कंप्यूटर बुक एवं टूल किट मुफ्त दिया जाएगा
|
|
Date:
|
21/06/2022
|
News Head:
|
INAUGURATION OF SKILL DEVLOPMENT PROGRAME
|
Description:
|
विनय पूर्वक कहना है की नाबार्ड के सहयोग से एहसास फाउंडेशन ने जिले के अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान करवाती रही है | जिससे कई स्वयं सहायता समूहों को सीधे तौर पर लाभ मिला है | पुनः नाबार्ड द्वारा स्वीकृत स्किल डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम जिसके अंतर्गत मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग का प्रशिक्षण साहिबगंज जिले के बेरोज़गार युवक / युवतियों को देने हेतु चयन किया गया है , प्रशिक्षण के बाद इन्हे सीधे तौर पर रोज़गार से जुड़ने में सहायता मिलेगी | इस प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में आप महोदय की उपस्तिथि हेतु संस्थाः आग्रह करती है| आपकी उपस्तिथि सारे प्रशिणार्थियों के लिए प्रेरणादायक होगी |
|
|